बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- नैतिकता, सामर्थ्य और कौशल से ही हमें जीवन में मिलती है सफलता : प्राचार्य व्यवहार, विवेक और विकास से ही तय होता है हमारा चरित्र हरनौत केंद्रीय विद्यालय में शुरू हुआ तीन दिवसीय सोपान भारतीय संस्कृति से होंगी रूबरू, 44 स्कूल की 248 छात्राएं हुईं शामिल मुख्य अतिथि ने स्काउट एवं गाइड पर डाला प्रकाश फोटो : हरनौत केवी : हरनौत केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को स्काउट एवं गाइड के तीन दिवसीय सोपान में शामिल छात्र व प्रतिनिधि। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय सोपान कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें छात्रों को भारतीय संस्कृति के साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सूबे के 44 केंद्रीय विद्यालयों की 248 छात्राएं शामिल हुईं। मुख्य अतिथि रेलवे सवारी डिब्बा मरम्मत कारखा...