बेगुसराय, जनवरी 16 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नैक पोर्टल नहीं खुलने से कॉलेजों को नैक करवाने में असुविधा हो रही है। गौरतलब है कि रामबिलास सिंह महाविद्यालय तेयाय का 2017 में नैक मूल्यांकन हो चुका है। नियमानुसार महाविद्यालय को 2022 में ही पुन: नैक से मूल्यांकन करवाना था लेकिन पोर्टल नहीं खुलने से मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं किया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ गाजी सलाउद्दीन ने बताया कि नैक मूल्यांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है। पोर्टल खुलने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन नहीं किए जाने के कारण यूजीसी से विकास मद की राशि कॉलेज को प्राप्त नहीं हो रही है। इससे पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय का विकास ठप पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...