लखनऊ, सितम्बर 21 -- पहलगाम हमले में विवादित पोस्ट करने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को लखनऊ हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंवादियों द्वारा धर्म पूछकर हत्या के बाद सोशल मीडिया पर कथित विवादित, धार्मिक व देश विरोधी पोस्ट करने की आरोपी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को राहत देने से इंकार कर दिया है। न्यायालय ने मामले में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। साथ ही उन्हें विवेचनाधिकारी के समक्ष 26 सितम्बर को पूछताछ में सहयोग के लिए हाजिर होने का भी आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सैयद कमर हसन रिजवी की खंडपीठ ने पारित किया है। न्यायालय ने अपने आदेश में टिप्पणी की है कि अभिव्यक्ति की आजादी का मौलिक अधिकार है, लेकिन इस पर युक्तियुक्त ...