मिर्जापुर, अगस्त 20 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। ऐतिहासिक ठाकुर जी मेला के दूसरे दिन मंगलवार को अहरौरा बांध के समीप स्थित प्राकृतिक स्टेडियम की मिट्टी आयोजित विराट कुश्ती-दंगल में पहलवानों ने एक से बढ़ कर एक दांवपेच का प्रदर्शन कर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वाराणसी की महिला पहलवान नेहा ने बीएलडब्ल्यू की पहलवान लक्ष्मी को आसमान दिखा विजेता बनने में कामयाब रहीं। रामनगर के आकाश पहलवान ने हाजीपुर के आशीष को हराया। हाजीपुर के ही दिनेश पहलवान ने पाटूर पहलवान को, सरसा के अरविंद ने ककरहिया के सुरेश पहलवान के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। वहीं गोलू पहलवान, रामबली, अरविन्द, उदय और चीनी पहलवान ने अपने हैरत अंगेज दांव पेच दिखाए। इस अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह,भाक...