प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच बड़ौदा कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के अंतर्गत समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है। यह कार्यक्रम सोमवार को संस्थान के जॉर्जटाउन स्थित कार्यालय में आयोजित हुआ। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख मनोज कुमार तिवारी और नेहरू ग्राम भारती सोसायटी के सचिव मनीष मिश्र ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। शिक्षक दिवस के अवसर पर हुआ यह समझौता शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। इस पहल से कर्मचारियों को आसानी से वित्तीय सहायता मिल सकेगी, वहीं छात्रों को कम ब्याज दर पर शैक्षिक ऋण (एजुकेशनल लोन) उपलब्ध होगा। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच एक अन्य समझौता पत्र 'इंटरनेट गेटवे पर भी हस्ताक्षर किए गए। हनुमानगंज शाखा की प्रबंधक कुमारी मातेश्वरी ने कहा कि इस सम...