लखनऊ, सितम्बर 23 -- गोमती नगर के नेहरू एन्क्लेव मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट के निवासियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर एलडीए से बाउंड्री का काम पूरा कराने का आग्रह किया है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. अंजू वार्ष्णेय के अनुसार, इस बाउंड्री वॉल का शिलान्यास जुलाई 2023 में रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया था। इसके लिए Rs.2 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत की गई थी और काम नवंबर 2023 में शुरू हुआ। हालांकि, मई 2024 तक केवल एक तरफ की दीवार का ही निर्माण हो सका, वह भी अधूरा। अन्य दो तरफ की दीवारों का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। समिति ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वे लगातार समाधान दिवस और जनता अदालत में गुहार लगा रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि अचानक काम बंद कर देने से 804 आवंटियों की...