बदायूं, दिसम्बर 23 -- अलापुर। नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. योगेश चंद्र त्रिपाठी को कॉलेज प्रबंधन ने गंभीर आरोप लगाते हुये निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही निलंबन के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत करा दिया है। प्रधानाचार्य ने निलंबन को प्रबंधन तंत्र की मनमानी करार दिया है, उन्होंने कहा कि वह भी अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे और न्याय नहीं मिला तो न्यायालय की शरण में जाएंगे। नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. योगेश चंद्र त्रिपाठी पर छात्रों से अवैध रूप से धन उगाही, वित्तीय अनियमितता, कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, प्रबंध समिति और प्रबंधक के आदेशों की आवेलना और छात्रों के हितों से खिलबाड़ करने के आरोप है। प्रबंधक अश्वनी भारद्वाज ने बताया कि विगत दिनों एसडीएम द्वारा नमित नायब तहसीलदार ने कॉलेज का औचक निरीक्षण ...