नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। सैनिक कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को राजभवन में आयोजित 'एक शाम सैनिकों के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने पूर्व सैनिकों में साहस और जोश भरा। कहा कि पूर्व सैनिक ये न समझें कि वे रिटायर हो गए हैं, बल्कि ये समझें कि उनकी पल्टन बदल गई है। अब उन्हें नेशन फर्स्ट की भावना हर भारतीय में पैदा करने की जरूरत है। सम्मान समारोह में राज्यपाल ने कहा कि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए), वर्तमान सीडीएस और पूर्व सीडीएस उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं, जो कि सौभाग्य का विषय है। देश की सेना में करीब 18 फीसदी सैनिक उत्तराखंड के हैं। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग शुरू की है। प्रत्येक व्यक्ति में अनुशासन बनाए रखने और भ्रष्ट...