मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेशनल हेल्थ मिशन के मानकों पर मुजफ्फरपुर फिसड्डी साबित हुआ है। नेशनल हेल्थ मिशन ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों, उनके क्रियान्वयन और बजट की राशि खर्च करने के आधार पर इस साल की पहली छमाही की रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर पूरे बिहार में 38वें स्थान पर है। पहले स्थान पर अररिया जिला है। नेशनल हेल्थ मिशन से इस वित्तीय वर्ष में मुजफ्फरपुर जिले को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए 70 करोड़ का बजट दिया गया था। जिला लेखा प्रबंधक विनोद कुमार का कहना है कि इनमें अब तक 11 करोड़ 33 लाख रुपये पीएचसी ने खर्च किये हैं। उनका कहना है कि नेशनल हेल्थ मिशन की यह रैंकिंग रिपोर्ट चार स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आधार पर बनाई गई है, लेकिन यह स्वास्थ्य कार्यक्रम कौन से हैं, इसका जिक्र नहीं है। नेशनल हेल...