हापुड़, दिसम्बर 28 -- गढ़मुक्तेश्वर। अल्लाबख्शपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 09 पर एक सप्ताह पूर्व कार सवार युवकों द्वारा किए गए हमले के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हैदर और फारूख, निवासी राजपुर, थाना सिंभावली क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को शनिवार को दबोच कशुरू कर दी है।र आवश्यक कानूनी कार्रवाई गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले अल्लाबख्शपुर के समीप नेशनल हाईवे09 पर कार में सवार युवकों ने आपसी विवाद के चलते एक परिवार पर हमला कर दिया था। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए घटना वाले दिन ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। शेष दो आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि लगातार ...