बुलंदशहर, जनवरी 21 -- पुणे में आयोजित 13वीं आरजीओआई नेशनल रोलिंग स्केटिंग चैंपियनशिप 2025-26 में जिले के बुलंदशहर की मीठी शर्मा ने दो कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। डिवाइन मॉडर्न एकेडमी की कक्षा सात की छात्रा और डा. रमाकांत शर्मा की पुत्री मीठी ने अंडर-13 वर्ग की लांग और शॉर्ट रेस में यह सफलता हासिल की है। पदक जीतने के बाद मुंबई में मीठी का भव्य स्वागत हुआ। अब 23 जनवरी को गंगानगर स्थित सम्राट स्केटिंग स्टेडियम में मीठी शर्मा सहित अन्य विजेता खिलाड़ियों आरवी सिंह एवं शिवम का अभिनंदन होगा। मीठी शर्मा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन व परिजनों ने खुशी है सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...