आगरा, दिसम्बर 27 -- सहारनपुर में 16 से 20 दिसंबर तक हुई नेशनल स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। यूपी टीम के कोच आगरा के एमडी अहमद खान ने बताया कि टीम ने दबदबा बनाते हुए ओवरऑल द्वितीय उपविजेता का खिताब जीता। टीम ने 8 स्वर्ण, 11 रजत और 7 कांस्य पदक हासिल किए। अंडर-14 और अंडर-17 बालक वर्ग में यूपी टीम ओवरऑल चैंपियन रही। अंडर-14 बालिका, अंडर-17 बालिका, अंडर-19 बालक और अंडर-19 बालिका वर्ग में टीम द्वितीय उपविजेता रही। टीम की सफलता में कोच एमडी अहमद खान, निकुंज वर्मा, पूजा त्यागी, सदानंद, कामेश्वर प्रसाद, प्रवेश का विशेष योगदान रहा। टीम मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...