धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। 69वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में झारखंड के रुद्रांश शर्मा ने अंडर-14 इनलाइन बालक आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रोड रेस में राजस्थान, तेलंगाना व दिल्ली जैसे कई राज्यों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं 500 मीटर रिंक रेस में कांस्य पदक हासिल किया। झारखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन में एक नया इतिहास रचते हुए अपनी पहचान बनाई हुई है और झारखंड के इतिहास में पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अध्यक्ष विकास सिंह एवं राज्य संघ के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि पर इस खेल को नई दिशा मिलेगी। धनबाद जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष डॉ राजश्री भूषण, सचिव रजनीश कुमार, कोच अभिषेक कुमार, शिव कुमार महतो ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...