जमशेदपुर, अगस्त 23 -- सीएसआईआर-नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल), जमशेदपुर ने फेनोम इंडिया-सीएसआईआर हेल्थ को होर्ट नॉलेजबेस के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य भारतीय जनसंख्या के लिए प्रेसिजन मेडिसिन और व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर 23 से 28 अगस्त, 2025 तक एक बहुदिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सीएसआईआर-एनएमएल के 250 से अधिक कर्मचारी, पेंशनभोगी और उनके जीवनसाथी भाग ले रहे हैं।उद्घाटन समारोह सीएसआईआर-एनएमएल आवासीय परिसर में आयोजित किया गया, जिसका औपचारिक उद्घाटन डॉ. संदीप घोष चौधुरी (निदेशक, सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर) द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...