मेरठ, अक्टूबर 12 -- चंडीगढ़ के शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेली गई नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ की भराला स्थित शूटिंग एकेडमी के छात्र ने स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 6 से 9 अगस्त तक हुई थी। कुसेन्दर पाल सिंह बॉक्सिंग एकेडमी भराला के छात्र दिव्यांशु कुमार ने 48 किग्रा भार वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता। दिव्यांशु सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर कंकरखेड़ा स्कूल में कक्षा नौवीं के छात्र हैं। दिव्यांशु कोच अरुण कुमार की देख-रेख में अभ्यास करता है। दिव्यांशु के एकेडमी पहुंचने पर उसका स्वागत किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान भराला, विशेष तोमर सचिव जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन, अरुण कुमार, सोनू मलिक, सतेंद्र फौजी, अंकित बाबरा, विकास कुमार, रिंकू, अभिषेक, रोहित, अक्की, राज...