साहिबगंज, सितम्बर 11 -- बोरियो, प्रतिनिधि प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत भवन में गुरूवार को सोशल ऑडिट की टीम के द्वारा दो दिनों तक नेशनल पेंशन स्कीम के 304 लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया गया। जानकारी के अनुसार जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के जेटके, चालधोवा, सरायविंधा, करमाटांड़, अमरपुर आदि गांवों के लाभार्थियों का सोशल ऑडिट टीम द्वारा नेशनल पेंशन स्कीम के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया गया। सोशल ऑडिट की टीम ने लाभार्थियों से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र तथा बैंक पासबुक का सत्यापन किया। मौके पर सोशल ऑडिट टीम के मथियस मोहली, सुरेन्द्र कुमार साह, मुंशी सोरेन के अलावे मुखिया धर्मी पहाड़िन, पूर्व मुखिया देवेन्द्र मालतो, पंचायत सचिव जोसेफ टुडू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...