सीतापुर, जनवरी 23 -- सिधौली, संवाददाता। ब्राइट फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन व मनीष हॉस्पिटल की निदेशक, डॉ. ऋतु जैन ने हरिद्वार में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर परचम फहराया। उन्होंने विशिष्ट मास्टर्स कैटेगरी में अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए 95 किग्रा डेडलिफ्ट, 85 किग्रा स्क्वाट और 45 किग्रा बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल सीतापुर, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। डॉ. ऋतु की कोई पहली सफलता नहीं है। खेल के प्रति उनके जुनून का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश स्टेट लेवल कंपटीशन 2024 और 2025 में भी गोल्ड मेडल हासिल किए। एक सफल चिकित्सक और उद्यमी होने के साथ-साथ पावरलिफ्टिंग में उनके इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया...