चम्पावत, जनवरी 22 -- लोहाघाट। राज्य में हैकथॉन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। कोमल अब देहरादून में नेशनल जूरी के समक्ष प्रोजेक्ट पेश करेंगी। इसके लिए वे देहरादून रवाना हुई। गुरुवार को मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश उपाध्याय और टीम प्रभारी पूनम त्रिपाठी के साथ कोमल देहरादून के लिए रवाना हुई। राउमावि खूना बोरा की छात्रा कोमल ने राज्य स्तरीय हैकथॉन प्रतियोगिता में नवाचार, समस्या, समाधान और उन्नत टेक्नोलॉजी में आइडिया पेश किया। देहरादून में वे नेशनल जूरी के समक्ष प्रोजेक्ट पेश करेंगी। कोमल की सफलता पर डीएम मनीष कुमार, सीईओ एमएस बिष्ट, डायट प्राचार्य मान सिंह, बीईओ धनश्याम भट्ट, चम्पावत के बीईओ भारत जोशी, संजय भट्ट और प्रधानाचार्य खीमानंद पांडेय ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...