सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में ईगल आई शूटिंग एकेडमी के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। हर्ष सूर्या ने 627.8 अंकों के साथ 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक हासिल किया और टीम इंडिया (ए) में चयनित हुए। पैरा वर्ग में अनमोल साहनी और अंश गुप्ता ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते। सोमवार को सहारनपुर पहुंचे खिलाड़ियों का डीएम मनीष बंसल ने उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया। एकेडमी अध्यक्ष एवं कोच विकास नैन ने बताया कि इन खिलाड़ियों के अलावा तनवीर चौधरी, मो. ईशा, आरव सैनी, जयंत चौधरी, वरदान चौधरी, अजीम, सुहैल और अफीफा ने नेशनल क्वालीफाई किया और पुणे में होने वाले इंटरनेशनल ट्रायल में भाग लेंगे। जिले में लौटने पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने माला अर्पण कर आशीर्वाद देते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

हिं...