बगहा, दिसम्बर 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय तलवारबाजी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहर के प्रदीप कुमार का चयन अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है।पश्चिम चंपारण से जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए प्रदीप कुमार का हुआ चयन। प्रदीप कुमार शहर के विपिन उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय के छात्र है। इस चैंपियनशिप के लिए पटना में 23 दिसंबर 2025 को चयन प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें बिहार के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया ।शानदार प्रदर्शन के बदौलत प्रदीप कुमार का चयन तलवारबाजी के सेबर खेल वद्यिा में हुआ।जिला सचिव संदीप कुमार ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप उड़ीसा के कटक में 5 से 10 जनवरी 2026 आयोजित होगी।उन्होंने यह भी बताया कि प्रदीप कुमार का चयन राष्ट्रीय वद्यिालय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है और यह प्रतिय...