छपरा, नवम्बर 18 -- छपरा में चल रहा सब-जूनियर कबड्डी कैंप फोटो- 28- छपरा के प्रशिक्षण कैंप में कोच व संघ के अधिकारियों के साथ कबड्डी खिलाड़ी छपरा, हमारे प्रतिनिधि। 35वीं सब-जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 30 नवंबर तक होना है, उसमें भाग लेने के लिए बिहार की 20 सदस्यीय बालिका टीम का प्रशिक्षण कैंप छपरा स्थित सेंट जोसफ एकेडमी में चल रहा है। कैंप में शामिल प्रतिभावान खिलाड़ियों को वरिष्ठ कोच हिमांशु कुमार, ऋषिकेश कुमार और इंदु कुमारी आधुनिक तकनीक और कबड्डी कौशल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसकी जानकारी सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दी। कैंप का विधिवत उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभापति कुमार विजय सिंह, एनआईएस कोच भावेश कुमार, संघ के संरक्षक डॉ. देव कुमार सिंह, डॉ. रामकुमार सिंह, रामबाबू पांडेय और नीरज तिवारी ने खिलाड़...