बेगुसराय, जनवरी 16 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के मानक के तहत की गई मानिटरिग में अस्पताल ने 91.68 फीसद अंक पाकर जिले में प्रखंड का नाम रौशन किया। इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय लोगों ने चिकित्सक व कर्मचारियों को बधाई दी है। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. निहाल फारूक ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी की ओर से गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं मानकों के आधार पर प्रदान की जाती हैं। भारत सरकार की बनाई गई चेक लिस्ट के आधार पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का असेसमेंट तीन चरणों में किया गया है, इसके प्रथम चरण में,...