श्रावस्ती, जून 8 -- इकौना, संवाददाता। सहारनपुर में आयोजित नेशनल किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप में जिले के होनहार खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया। खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक के साथ ही एक रजत व तीन कास्य पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड किक बाक्सिंग चैम्पियन शिप के लिए किया गया है। पांच से सात जून तक सहारनपुर के अम्बेडकर स्टेडियम में नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें श्रावस्ती जनपद के इकौना निवासी अरुण शर्मा, आनन्द प्रकाश, आस्था सिंह, डिम्पल शर्मा, अनूप कुमार मिश्रा, अमर तिवारी व पलक ने प्रतिभाग किया था। सीनियर वर्ग 68 किलोग्राम भार वर्ग में अरुण शर्मा ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली के मुक्केबाज को 5-17 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी तरह जूनियर वर्ग 44 किलोग्राम भार वर्ग में आनंद प्रकाश ने हर...