आगरा, अगस्त 24 -- कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में 25 से 27 अगस्त तक कराटे नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में आगरा के सात खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। काता स्पर्धा में निवेदिता कपूर, यशवीर सिंह और कुमिते स्पर्धा में दिव्यांशु कपूर, समीर कुमार, प्रांजल, हरि शर्मा, पार्थ ठेनुआ प्रतिभाग करेंगे। आगरा कराटे संघ के सचिव शरद कुमार टूर्नामेंट में जज, रेफरी की भूमिका निभाएंगे। टीम कोच राखी कपूर को बनाया गया है। रविवार को टीम कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो गई। वरिष्ठ कराटे खिलाड़ियों ने टीम को पदक जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...