वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी। कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से लखनऊ में आयोजित अंडर-21 और सीनियर स्टेट कराटे प्रतियोगिता 2026 में मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की गौरी पाठक तथा अंशु गौतम ने स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही दोनों ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपना चयन पक्का कर लिया है। इसके अलावा सत्यम पटेल ने कांस्य, रोशनी राय ने रजत तथा नंदिनी गोंड ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। पदक विजेता खिलाड़ियों को कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव क्योशी जसपाल सिंह ने मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संस्था के अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो, महासचिव सेंसेई किसलय मानव, संरक्षक श्वेत प्रकाश यादव, आफताब आलम, विश्वनाथ मौर्या, डॉ. राम प्रकाश, रवि प्रकाश, सीनियर प्रशिक्षक सिहान कुंजन मौर्य, सिहान अंबिका भारद्वाज, सेंसेई महेश गुप्ता...