काशीपुर, जनवरी 22 -- काशीपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में मैनेजमेंट डेवलपमेंट ऑन लीडरशिप कार्यशाला के चौथे दिन गुरुवार को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की शिक्षा क्षेत्र में भूमिका पर चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. सुनील त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में एनईपी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एनईपी की मदद से 21वीं सदी की जरूरतों के लिए एक कुशल और समग्र कार्यबल तैयार होगा। इसकी भूमिका में व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देना और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना शामिल है। वहीं, प्रो. देवेंद्र कुमार पाठक, प्रो. समरक समरजीत ने स्कूल के मूल्यांकन की प्रगति के बारे में बताया। कार्यशाला में मातबर बिष्ट, विनीता पाठक, लल्लन प्रताप, भगवत प्रसाद, सुभाष चंद्र सेमवाल, महेश असवाल, विनीता, अतुल कौशिक और हिमांशु कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...