नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- कुछ लोगों को अचानक से स्किन पर लाल चकत्ते उभर आते हैं। ये किसी कीड़े या मच्छर के काटने से नहीं होता। बस यूं ही बड़े और छोटे आकार के चकत्ते हाथ और पैरों में खासतौर पर दिखने लगते हैं। अगर इनमे खुजली भी होती है। दरअसल इस समस्या को हाइव्स या अर्टिकेरिया कहते हैं। हिंदी में आमतौर पर लोग इसे पित्ती उछलना कहते हैं। कुछ लोगों अक्सर ये समस्या हो जाती है। जिससे निपटने के लिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है।क्यों शरीर पर उछल जाती है पित्ती पित्ती उछलने की समस्या के लिए अक्सर इन कारणों को जिम्मेदार माना जाता है।मौसम में बदलाव, जैसे गर्मी से सर्दी से सर्दी से अचानक गर्मी वाले मौसम में पित्ती यानी शरीर पर लाल उभरे हुए चकत्ते निकलने लगते हैं।पित्ती उछलने का एक कारण परागण यानी पोलेंस ...