भदोही, जनवरी 6 -- भदोही, संवाददाता। प्रयागराज जिले के सरास ममरेज थाना क्षेत्र कियां का पुरा (मोहद्दीनपुर चौराहा) निवासी 33 वर्षीय शुभम सोनी की मौत गत माह 22 एवं 23 दिसंबर की रात हुई थी। मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उक्त गांव निवासी सालिमराम सोनी के बेटे शुभम मर्चेंट नेवी में चीफ कूक के पद पर कार्यरत थे। 22 दिसंबर की रात वह फ्लाइट से बाबतपुर, वाराणसी आए थे। वहां से पड़ोस के गांव निवासी कार चालक के साथ घर के लिए निकले। भदोही-दुर्गागंज मार्ग स्थित फत्तूपुर गांव में करीब डेढ़ बजे रात पहुंचे। पुलिस का दावा है कि कोहरे के कारण कार चालक बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे शुभम की मौत हो गई थी। परिजनों ने चालक पर हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने प्रकरण में मुकदमा दर्ज नहीं किया। प्रभारी निरीक्षक सच...