अयोध्या, अक्टूबर 4 -- रौजागांव,संवाददाता। विकास खण्ड मवई के ग्राम नेवाजपुर व चंद्रामऊ मंगा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम नेवाजपुर में ग्राम प्रधान राधेश्याम की अध्यक्षता में हुई ग्राम चौपाल में पांच समस्याएं आईं। ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि तीन समस्याएं आवास की,दो समस्याएं शौचालय की व दो समस्याएं इंटरलॉकिंग के सम्बन्ध में थीं। आवास के लिए बताया गया है कि सर्वे हो चुका है जब आवास का लक्ष्य आवंटित होगा तब आवास की सुविधा दी जाएगी। शौचालय के बारे में बताया गया कि शीघ्र ही लाभार्थी के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। ग्राम चौपाल के दौरान तकनीकी सहायक आशीष तिवारी,पंचायत सहायक पंकज कुमार उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ ग्राम चंद्रामऊ मंगा में हुई ग्राम चौपाल में मात्र दो समस्याएं आईं। ग्राम पंचायत अधिकारी आदेश चौध...