नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- नेवल शिप रिपेयर यार्ड (NSRY) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए NSRY ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के 210 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2025 रखी गई है। बताते चलें कि इनमें अधिकांश पद कारवार (कर्नाटक) और गोवा के नेवल बेस पर हैं। कारवार में एक साल की ट्रेनिंग के लिए कई पद रखे गए हैं, वहीं गोवा के नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड में भी अप्रेंटिस के लिए अवसर दिए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 8वीं, 10वीं या ITI की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए योग्यता तय की गई है, इसलिए नोट...