लखनऊ, सितम्बर 20 -- लेसा के पुरनिया उपकेंद्र के फीडर में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। इससे सेक्टर-एच और सेक्टर-सी सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। कर्मचारियों ने जांच की, तो पता चला कि एक नेवला फीडर में फंस गया था। कर्मचारियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद नेवले को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू हो सकी। वहीं शाम करीब 06 बजे जीटीआई उपकेंद्र में भी बिजली गुल हो गई। इस बार वजह बंदरों का झुंड था। उपकेंद्र के पास बंदरों की उछल-कूद से बिजली का एक तार टूट गया, जिससे एक बड़े इलाके में बिजली की सप्लाई रुक गई। कर्मचारियों ने जल्द ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया। दूसरी ओर, वृंदावन इलाके में अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा टूट गया, जिससे इलाके में तीन घंटे...