गोड्डा, अगस्त 14 -- गोड्डा। गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेमोतरी गांव में पूर्व में हुए जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमे में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट दिया गया है । घायल व्यक्ति का नाम प्रदीप कुमार वैद्य है । घटना के बाद घायल प्रदीप वैद्य को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया गया , जहां डाक्टर ने घायल व्यक्ति का इलाज किया । इस घटना को लेकर घायल प्रदीप वैद्य ने बताया कि पूर्व से ही जमीन विवाद के कारण गांव के प्रमोद वैद्य ,अमन कुमार वैद्य व चंद्रशेखर वैद्य के द्वारा मारपीट किया गया । उन्होंने बताया कि सभी लोग नेमोतरी पुल के पास छीपे थे और जैसे ही वे आए उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया । आगे कहा कि मारपीट के बाद वे पुल के नीचे घायलावस्था में पडे रहे जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए उनको...