अररिया, दिसम्बर 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस व एसएसबी कुआड़ी ने रविवार की अहले सुबह संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली की एक व्यक्ति नेपाल से गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर कुआड़ी पुलिस व एसएसबी कुआड़ी के इन्सपैक्टर उमेश कुमार सहित एसएसबी जवानों के साथ कुआड़ी गरैया के बीच गस्ती बढ़ा दी गई। करीब तीन बजे सुबह भलुआ नदी के निकट एक व्यक्ति को सिर पर एक बोरा लेकर आते देखा। पुलिस व एसएसबी को देखते ही वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया। पुलिस बल व एसएसबी के जवान के सहयोग से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। बोरा की तलाशी लेने पर गांजा बरामद किया गया। वजन कराने पर बोरा से 50 किलो गांजा बरामद क...