लखीमपुरखीरी, जून 12 -- नेपाल से भारत आ रही एक किशोरी को टीम ने पकड़ा लिया। किशोरी की उम्र 13 साल है और वह नेपाल की रहने वाली है। बताया कि किशोरी अपने घर से एक युवक थाना मझगई क्षेत्र के एक युवक के साथ स्वेच्छा से घर से भाग गई थी। दोनों ने जंगल के रास्ते नेपाल जाकर गोदावरी मंदिर में विवाह किया था। गहन पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि इस संबंध में पहले से ही थाना मझगई में एक आपराधिक मामला दर्ज हैं। घटना की जानकारी तत्काल समवाय प्रभारी द्वारा थाना गौरीफंटा को दी गई। गौरीफंटा पुलिस ने शांति देवी से पूछताछ के बाद मझगई थाना को सूचित किया। मंगलवार को गौरीफंटा पुलिस, एसएसबी व गौरीफंटा पुलिस व अन्य संबंधित एजेंसियों के सहयोग से किशोरी को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत थाना मझगई के एसआई दिलीप राय को सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...