मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता/मृत्युंजय नेपाल के रास्ते भारत में नशीली दवाओं की तस्करी हो रही है। सीतामढ़ी के सोनवर्षा और पूर्वी चंपारण के रक्सौल सीमा पर लगातार नशीली दवाएं पकड़ी जा रही हैं। वर्ष 2025 में इन दोनों बॉर्डर से 50 लाख से अधिक की नशीली दवा औषधि नियंत्रण विभाग और एसएसबी ने मिलकर जब्त की है। सूत्रों ने बताया कि उत्तर बिहार में सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के अलावा मिथिलांचल के जयनगर बॉर्डर से भी नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। नेपाल से भारत दवा भेजने के साथ भारत से भी नेपाल नशीली दवाएं भेजी जा रही हैं। सहायक औषधि नियंत्रक उदय वल्लभ ने बताया कि नशीली दवाओं को पकड़कर उनकी कंपनियों पर मुकदमा किया जा रहा है। अब तक दो दर्जन से अधिक कंपनियों पर मुकदमा किया गया है। नशीली दवाओं की कंपनियों पर है भारतीय नाम भारत...