मधुबनी, दिसम्बर 21 -- जयनगर,एक संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल ने कमला बीओपी के बेतौन्हा सीमा चौकी निकट 10 लाख नेपाली रूपये संग महिला को जांच के लिए रोका गया। महिला द्वारा नेपाली मुद्रा नेपाल से भारत लाई जा रही थी। जांच के बाद इस दौरान एक महिला को अभिरक्षा में लिया गया और बरामद नेपाली करेंसी को कस्टम जयनगर के हवाले कर दिया गया। एसएसबी ने बताया कि 269/06 के निकट नेपाली मुद्रा नेपाल से भारत लाई जा रही थी। जिसका उद्देश्य भारतीय मुद्रा में विनिमय करना था। चेंज एकाउंटर के आधार पर की गई। जिसमें यह पाया गया कि उक्त नेपाली मुद्रा नेपाल से भारत लाई जा रही थी, जिसका उद्देश्य भारतीय मुद्रा में विनिमय करना था। इधर जयनगर के वार्ड न. 2 की महिला उषा देवी के रिस्तेदार विक्की कुमार ने जानकारी दिया कि महिला नेपाल के सिरहा स्थित अपने भांजा से रूपये लेकर जयनगर आ ...