मोतिहारी, सितम्बर 20 -- सुगौली, निसं। नेपाल के परवानीपुर स्थित अन्नपूर्णा वेजिटेबल पाम ऑयल फैक्ट्री से चौबीस टन पाम लेकर चला ट्रक बुधवार रात 8.12 बजे फुलवरिया टॉल प्लाजा पार करने के बाद से लापता है। पाम ऑयल की कुल कीमत करीब 30.48 लाख रुपए बतायी जा रही है। रक्सौल के श्री पवनसुत फॉरवर्डिंग एंड क्लीयरिंग सर्विस के प्रोपराइटर मुकेश कुमार गुप्ता ने थाना को आवेदन दिया है। दिए आवेदन के अनुसार 14 सितंबर को पाम ऑयल लोड करने की लिए ट्रक भेजा गया था। वहां से पाम ऑयल लोड करने के बाद बुधवार की सुबह नेपाल तथा भारत के कस्टम क्लियरेंस के बाद रक्सौल से शाम 4 बजे ट्रक रवाना हुआ था। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। जिसके दूसरे दिन ट्रक चालक अमरजीत कुमार से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका मोबाइल बंद पाया गया। खोजबीन के दौरान यह जानकारी मिली...