सीतापुर, सितम्बर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। नेपाल में राजनीतिक उठापटक की स्थिति ने वहां की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ जिले के व्यापार को भी गहरी चोट पहुंचाई है। सीतापुर से नेपाल को होने वाला निर्यात और पर्यटन दोनों पर ही विपरीत प्रभाव पड़ा है। पुरानी और नई मांग ठप हो जाने से कारोबारी परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि पूर्व में जो ऑर्डर मिले थे, वह कैंसिल हो गए हैं। नए आर्डर मिल नहीं रहे। नेपाल देश सीतापुर जिले के लिए एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है। नेपाल और सीतापुर के मध्य सालाना एक सौ करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होता है। यहां से नेपाल राष्ट्र को खाद, चीनी, नमक और गुड़ की प्रमुख रूप से आपूर्ति होती है। इसके अलावा चावल एवं अन्य खाद्यान्न की भी आपूर्ति की जाती है। जिले के खाद, चीनी और गुड़ के व्यापारियों के अलावा ट्रांसपोटर्स का कहना है कि न...