सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर तीन बाइक पर लादकर लायी जा रही 840 बोतल देशी-विदेशी शराब को जब्त करते हुये नवाही बीओपी कैंप के एसएसबी जवानों ने सोमवार की शाम दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार एनएच-227 पर नवाही डायवर्सन के निकट गश्त के दौरान 95 बोतल देसी व 75 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव निवासी रामाधार कुमार एवं रसलपुर गांव निवासी राहुल कुमार को पकड़ा गया। वहीं, एक अन्य तस्कर अपनी बाइक और शराब की बोरी छोड़ फरार हो गया। जब्त की गई तीनों बाइक को शराब सहित भिट्ठा थाना को सौंप दिया गया है। उधर, एसएसबी के जवानों ने पिलर संख्या 302/10 के निकट भी 670 बोतल देसी शराब बरामद किया। जवानों को देखते ही तस्कर शराब...