अररिया, अगस्त 25 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा के अंतर्गत वेरीयारी गांव के पास एसएसबी की मोबाइल चेक पोस्ट टीम ने 480 किलो नेपाली नाशपाती बरामद की तथा ऑटो को भी जब्त किया। एसएसबी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह नाशपाती नेपाल से तस्करी कर भारत की ओर लाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान एसएसबी ने मौके से दो तस्करों को रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर नाशपाती को सीमा पार भारत लाने की फिराक में थे, लेकिन एसएसबी की मुस्तैदी के आगे उनकी एक न चली। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि बरामद नाशपाती और गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद कस्टम विभाग, फारबिसगंज को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...