पिथौरागढ़, जनवरी 14 -- पिथौरागढ़। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों की पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम लगातार गश्त कर रही है। बुधवार को बलुवाकोट थानाध्यक्ष मेघा शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत कर सीमा पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस व एसएसबी को देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...