लखनऊ, जनवरी 21 -- दो साल में करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ की हुई तस्करी कफ सिरप की तस्करी में भी यही रास्ता आसान बना था गिरोह के लिए एएनटीएफ में पहले से ज़्यादा हो गया पुलिस बल लखनऊ, विशेष संवाददाता नेपाल सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी की तरह एएनटीएफ की टीमें भी लगेंगी। दोनों टीमें संयुक्त अभियान भी समय-समय पर चलाएगी। नेपाल व बांग्लादेश सीमा से तस्करी के कई मामले पकड़े गए थे। हाल ही में चर्चित कोडीन युक्त सिरप की बड़े पैमाने पर तस्करी नेपाल व बांग्लादेश सीमा से हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसे अलग दर्जा देने की बात कही थी। एएनटीएफ की इकाइयां सभी जिलों में खोली जा रही है। अभी तक एएनटीएफ को ज्यादा अधिकारी नहीं प्राप्त थे लेकिन अब इसमे...