महाराजगंज, नवम्बर 1 -- सोनौली (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। भारत नेपाल सीमा सोनौली पर बिना वीजा के डिपार्चर कराने आब्रजन कार्यालय पहुंची उज्बेकिस्तान की एक महिला को जांच के दौरान आव्रजन विभाग ने हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए सोनौली पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आव्रजन विभाग की तहरीर पर कार्रवाई में जुट गई है। शुक्रवार की शाम एक विदेशी महिला भारत से नेपाल जाने के दौरान सोनौली स्थित आव्रजन कार्यालय पहुंची और पासपोर्ट दिया। अन्य प्रपत्र की मांग पर उसके पास कोई वैध कागजात नहीं मिले। इस पर आब्रजन अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके पासपोर्ट पर नाम उमीदा जुरेवा निवासी तासकेंट, उज्बेकिस्तान पाया गया। आव्रजन अधिकारियों ने अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे सोनौली पुलिस को सौंप दिया है। कोतवाल सोनौली अजीत प्रताप सिंह ...