महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल मौसम विभाग की चेतावनी के बाद नेपाल के चितवन, पोखरा तनहु जिला प्रशासन और पुलिस कार्यालय ने इन दोनों मार्ग पर रात न करने का अलर्ट जारी किया है। पुलिस का कहना है कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रात में यात्रा न करें। चितवन, धाडिंग और तनहुं जिला प्रशासन कार्यालयों व पुलिस कार्यालयों ने नोटिस में कहा है कि, कृष्णा भूस्खलन पृथ्वी राजमार्ग के कोटरे-मुगलिन-नागधुंगा और नारायणगढ़-मुगलिन खंडों पर विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर लोगों की आवाजाही को अवरुद्ध कर रहा है। तीनों जिलों की संयुक्त पहल से अग्रिम मलबे को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। जल एवं मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में भारी बारिश की आशंका है और बरसात के मौसम में घाटी और भी खतरनाक हो सकती है। इसलिए, चितवन, धाडिंग और तनहुं ...