किशनगंज, सितम्बर 12 -- दिघलबैंक एक संवाददाता। नेपाल में चल रहे सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता के बीच नेपाल के जैलों से कैदियों के भागने की घटना को लेकर भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील है। सीमा पर एसएसबी और बिहार पुलिस लगातार संयुक्त गश्ती दे रही है। श्वान दस्ता के मदद से हर संदिग्ध वस्तुओं सहित विशेष परिस्थिति में सीमा पार आने वालों की जांच की जा रही। प्रखंड के विभिन्न सीमा चेक पोस्टों पर नेपाल से आने वाले भारतीय नागरिकों को पूछताछ एवं तलाशी लेकर भारत में आने दिया जा यहा है और भारत से नेपाल जाने वाले नेपाली नागरिकों को पूछताछ एवं तलाशी लेकर नेपाल जाने दिया जा रहा है। डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है। इस बीच गुरूवार को एसएसबी 12 वीं वाहनी किशनगंज मुख्यालय के द्वितीय सेना नायक पवन कुमार ने भी दिघलबैंक प्रखंड के नेपाल सीमा पर स्थित विभिन्न एसएसब...