किशनगंज, सितम्बर 11 -- बहादुरगंज निज संवाददाता नेपाल में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के मद्देनजर भारत -नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के सात जिले भारत -नेपाल सीमा से जुड़े हैं। जिसमें सीमांचल क्षेत्र का अररिया और किशनगंज जिला शामिल है। जहां अररिया जिला अंतर्गत जोगबनी और किशनगंज में जिला अंतर्गत गलगलिया बार्डर पर आवाजाही बंद होने से व्यापारिक कारोबार प्रभावित हो गया है। वहीं भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान सतत सीमा पर कड़ी निगरानी में लगे हुए हैं। भारत -नेपाल के साथ रोटी -बेटी का संबंध के साथ -साथ धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध का डोर अटूट है। ऐसे में नेपाल में जारी हिंसा के बाद राजनीतिक अस्थिरता का प्रभाव सीमा पार से होने वाले व्यापारिक कारोबार पर प्रभाव पड़ा है। सीमा जागरण मंच किशनगंज जिला अध्य...