पिथौरागढ़, जुलाई 12 -- झूलाघाट। नेपाल के बैतड़ी में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। शनिवार को बैतड़ी जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता पुलिस निरीक्षक बलराम पांडे ने बताया कि धनगढ़ी से दार्चुला के गन्ना जा रही जीप संख्या 04-001 जा 1372 अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर दूर खाई में गिर गई। हादसे में चालक संतोष बहादुर राणा (24) और किरण बोहरा (32) की मौत हो गई।जबकि राम कुमार राणा (45), भगवती खत्री (21), नकी दो वर्षीय बेटी अलीसा, हेमंत प्रसाद भट्ट (27), राजेंद्र बहादुर खत्री और कमला धामी (51) घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...