लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद नेपाल में लोगों में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन, हिंसा के बाद भारत की सीमा में सतर्कता बढ़ा दी गई है। एसएसबी के साथ पुलिस ने भी मोर्चा संभाल रखा है। किसी भी अवांछनीय तत्व को भारत की सीमा में घुसने से रोकने के प्रबल इंतजाम किए गए हैं। उधर भारतीय क्षेत्र से नेपाल में कारोबार और काम करने वाले आशंकित हैं। मंगलवार को ये लोग नेपाल नहीं गए। नेपाल सरकार द्वारा सोशल नेटवर्किंग पर रोक लगाने के बाद नेपाल में हिंसा का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को नेपाल के हिंसा की आग गौरीफंटा बार्डर से सटे नेपाल के भंसार तक आ पहुंची। हालांकि सुबह के वक्त गौरीफंटा बॉर्डर पर वाहनों का संचालन जारी रहा लेकिन दोपहर में धनगढ़ी में हिंसा की खबरों के बाद बार्डर पर आवागमन एकाएक बंद हो रहा। सन्नाटा पसर गया। सुरक्षा व्यव...