महाराजगंज, जून 12 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के पोखरा के फेवा झील में बुधवार को अचानक तेज हवा के झोंके के कारण दो पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो भारतीय यात्री व व दो नेपाली पायलट झील में गिर गए। नेपाल पुलिस गोताखोर व मोटरबोट की मदद से दोनों भारतीय समेत चारों को सुरक्षित बचा ली। जिला पुलिस कार्यालय कास्की के डीएसपी हरि बहादुर बसनेत ने बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे पोखरा-18 खपौंडी में दो पैराग्लाइडर फेवा झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पैराग्लाइडिंग कर रहे बनारस के अकलेस यादव (41) चंदन कुमार पटेल (35) के अलावा दो नेपाली पायलट को सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नंबर 24 बटालियन के फेवा रेस्क्यू टॉवर पर तैनात गोताखोरों और नेपाल पुलिस की एक बचाव टीम ने मोटरबोट की मदद से घटना के 20 मिनट बाद उन्हें बचा लिया। डीएसपी ब...