सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाने की पुलिस ने 20 अगस्त से लापता ईंट भट्ठा संचालक राजकिशोर ठाकुर को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है। यह बरामदगी गौशाला चौक से की गई है। बरामद किए गए ईंट भट्ठा संचालक बेला थाना क्षेत्र के नरगा गांव निवासी स्व. कुंवर प्रसाद ठाकुर के पुत्र है। वह वर्तमान में पुनौरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर तलखापुर में रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजकिशोर ठाकुर 20 अगस्त को घर से निकलकर नेपाल चला गया था। इसके बाद से उसका मोबाइल ऑफ था। इससे परिजन परेशान व हैरान थे। उन लोगों को आशंका था कि उनका अपहरण कर लिया है। परिजन भी उसे तलाशने लगे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला तो राजकिशोर ठाकुर के पुत्र ने 22 अगस्त को पुनौरा थाने में आवेदन देकर एफआईआर कराई। पुनौरा थाना कांड संख्या 188/25 दर्ज किया गया। एफआईआर कर पुलिस प्रशासन हर...